अतिक्रमण पर विरोध: 5 दिन बाद फिर चौक में लग रहे थे ठेले, व्यापारियों ने हटवा दिए

[ad_1]

भोपाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चौक बाजार में ग्राहकों की गाड़ियां पार्क करने के लिए 5 दिन पहले व्यापारियों द्वारा खाली करी गई जमीन पर शुक्रवार को ठेले वाले अतिक्रमण करने पहुंच गए। - Dainik Bhaskar

चौक बाजार में ग्राहकों की गाड़ियां पार्क करने के लिए 5 दिन पहले व्यापारियों द्वारा खाली करी गई जमीन पर शुक्रवार को ठेले वाले अतिक्रमण करने पहुंच गए।

चौक बाजार में ग्राहकों की गाड़ियां पार्क करने के लिए 5 दिन पहले व्यापारियों द्वारा खाली करी गई जमीन पर शुक्रवार को ठेले वाले अतिक्रमण करने पहुंच गए। इसे देखकर व्यापारी लामबंद हो गए। और उन्होंने अतिक्रमणकारियों का विरोध शुरू कर दिया। चौक बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष अभिषेक जैन व्यापारियों के साथ पार्षद विनीता सोनी के पास पहुंचे।

वहां उनके पति भाजपा नेता विकास सोनी से मिले। व्यापारियों ने तत्काल हल निकालने के लिए दबाव बनाया। सोनी ने नगर निगम के अफसरों को फोन लगाया तो इज्तिमा में व्यस्तता के कारण अफसर मौके पर नहीं आ सके, हालांकि दबाव इतना बढ़ा कि ठेले नहीं लग सके। उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले सोमवार को चौक के व्यापारियों ने अपने वाहन पार्क करने के लिए एक धर्मशाला का बेसमेंट किराए से लिया और खाली जमीन पर ग्राहकों की गाड़ियां पार्क करने का इंतजाम किया। इसी दौरान चौक क्षेत्र में लगे ठेले भी हटवाए गए थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button