विदिशा पुलिस ने आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम: लोगों को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ, सायबर अपराधों की दी जानकारी

[ad_1]

विदिशा33 मिनट पहले

विदिशा में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस ने जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें लोगो को नशा न करने की शपथ दिलाई जा रही है। तो वहीं लोगो को सायबर अपराध के बारे में जानकारी दी जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के निर्देश पर जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जहां अवैध शराब करोबारियों की धड पकड की जा रही है तो वहीं लोगो को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में विदिशा में कोतवाली पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुखर्जी नगर में किया गया। जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोश सिंह ने सभी लोगों को नशे से दूर रहने और नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया । इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध किया गया । साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई

वहा मौजूद लोगो से अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही गई। वहा मौजूद लोगो को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके बताए गए । वहीं एएसपी समीर यादव ने बताया कि 2 अक्टूवर गांधी जयंति से जिले में नशा मुक्ति के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।

चौक चौराहे, नुक्कड, स्कूल कॉलेजो में और पंचायत में, ग्रामीण क्षेत्रो में इस तरह के आयोजन किए जा रहे है। जिसमें नशे पर अंकुश लगाने और आमजन को नशे के प्रति जागरूक कर रहे है। इस जागरूकता कार्यक्रम में लोगो को बाल अपराध, महिला संबंधी अपराध, गुड टच बैड, टच क्या करें क्या न करें। साइबर अपराध, यातायात जागरूकता, अभिव्यक्ति एप एवं अन्य सामान्य कानूनों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्र छात्राऐं शामिल थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button