विजयदशमी पर राजपूत समाज ने निकाला चल समारोह: सीता माता की पूजा कर शस्त्र पूजे, किया हर्ष फायर

[ad_1]
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन में विजयादशमी पर क्षत्रिय राजपूत परिषद ने सहशस्त्र चल समारोह निकाल कर सती माता स्थान पर शस्त्र पूजन किया। बुधवार को शहर के पाटनदेव हनुमान मंदिर से राजपूत समाज द्वारा धूमधाम के साथ चल समारोह निकाला गया। आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन भी किया। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से होकर महामाया चौक होते हुए सती माता मंदिर परिसर में पहुंचा।
जहां राजपूत समाज के लोगों ने माता सती की पूजा अर्चना की एवं इस अवसर पर हर्ष फायर भी किए गए आधुनिक हथियारों से लैस राजपूत समाज द्वारा हथियारों का प्रदर्शन भी किया। इस दौरान मनोहर राजपूत, सत्येंद्र सिंह राणा, शिवराज सिंह कुशवाह, देवेंद्र ठाकुर, कैलाश ठाकुर, विजय राठौर प्रभांशु भदोरिया, हर्षवर्धन सोलंकी, सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।



खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us