Chhattisgarh

वन और विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई हाथी की मौत

0 जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर विधायक राठिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा, 31 दिसंबर 2024। वनमंडल कोरबा के कुदमुरा रेंज अन्तर्गत गीतकुंवारी क्षेत्र में वन व विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बिजली करंट लगने से हाथी की मौत हुई थी। मामले की जाँचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।

विधायक राठिया ने पत्र में कहा है कि कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज अन्तर्गत गीतकुंवारी क्षेत्र से उन्हें ज्ञात हुआ है कि दिनांक 27 दिसंबर को हाथी की मौत वन विभाग व विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण हुआ है। यह बात वन विभाग व विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की ओर इंगित करता है। मामले की जाँचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। दोषियों पर कार्रवाई से निश्चित ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।

Related Articles

Back to top button