व्यवसायी को लगाई 50 लाख की चपत: किसी और की जमीन अपनी बताकर फर्जी दस्तावेज पर बेची, महिला ठग गिरफ्तार

[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
- विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ग्वालियर में सिटी सेंटर से पुलिस ने एक महिला ठग को पकड़ा है। महिला ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक व्यवसायी को 50 लाख रुपए की ठगी की थी। महिला ने किसी और के नाम की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर व्यापारी से एग्रीमेंट किया और लाखों रुपए ऐंठ लिए।
व्यापारी को अपने साथ धोखाधड़ी का पता उस समय लगा जब उसे जमीन बेचने वाली महिला और उसके साथियों द्वारा किसी अन्य के साथ ठगी की सूचना एक न्यूज पेपर में देखी। शनिवार रात को पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर मामला दर्ज कर सिटी सेंटर से ठग महिला को हिरासत में लिया है।
शहर के गोला का मंदिर क्षेत्र के पंडित बिहार कॉलोनी में रहने वाले 42 वर्षीय श्याम यादव व्यवसायी हैं। अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जमीन खरीदनी थी, जिसके लिए वह एक अच्छी जमीन तलाश रहे थे। तब उनकी मुलाकात खूब चंद वर्मा, संतोष कुशवाहा, विजय पाल, अमित और विकास से हुई थी। खूबचंद वर्मा ने श्याम यादव को बताया था कि उसकी एक बहन की जमीन अच्छी लोकेशन में पड़ी है और उसकी बहन को पैसे की जरूरत है इसलिए वे इसे बेचना चाहती है। साथ ही कहा कि यदि वह चाहे तो उसे खरीद सकता है। खूबचंद की बातों में आकर श्याम यादव ने प्लॉट देखने को तैयार हो गए। व्यापारी ने प्लॉट देखा तो वह उसे खरीदने के लिए तैयार हो गए। प्लाट के अनुबंध के समय श्याम यादव ने खूब चन्द और उसके साथ आए चार लोगों को 50 लाख रुपए एडवांस के तौर पर दे दिए, लेकिन 4 दिन पहले व्यवसायी ने एक अखबार में खबर पढ़ी की जिस जमीन का सौदा उन्होंने इन लोगों किया है उसी जमीन का सौदा कर इन लोगों ने किसी अन्य व्यक्ति से धोखाधड़ी की है। अपने साथ ठगी का पता चलते ही व्यापारी विश्वविद्यालय थाने जा पहुंचा और इसकी शिकायत पुलिस से की पुलिस ने व्यवसायी की शिकायत पर महिला सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
लावारिस पड़ी जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाकर करते थे ठगी
जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला है कि ठग खूब चंद वर्मा, संतोष कुशवाहा, विजय पाल, अमित और विकास शातिर ठग है। उनके गिरोह में एक महिला भी है। वह शहर में ऐसी जमीनों को तलाशते थे जिनके मालिक उन्हें महीनों तक नहीं देखने आते थे। फिर यह ठग उस जमीन से संबंधित व्यक्ति के मालिक की पूरी जानकारी निकाल लेते थे और उसी के जैसी महिला या पुरुष का फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज फर्जी बनवा कर रजिस्टार कार्यालय में खड़ा कर उस जमीन का अनुबंध कर लोगों के साथ ठगी करते थे। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है बाकी अन्य आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Source link