रेल्वे लाइन पटरी पर लोहे का गर्डर डालने के आठ आरोपी गिरफ्तार

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
बलौदाबाजार भाटापारा – होलिका दहन की रात्रि शराब के नशे में अर्जुनी रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन के लोहे का गर्डर डालने के पांच अपचारी बालकों सहित कुल आठ आरोपियों को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत दिवस 14 मार्च को रात्रि लगभग पौने दो बजे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास (एम.आर. एल.बी प्राइवेट साइडिंग किमी. 13/01-12/15 के मध्य भाटापारा से अंबुजा साइडिंग के मध्य) किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे पड़े दो रेलवे लाइन लोहे के गर्डर को , जिनकी लंबाई पांच मीटर एवं तीन मीटर है , उठाकर रेलवे लाइन पटरी पर डाल दिया गया है। जिससे भाटापारा तरफ से आने वाली मालगाड़ी नंबर बीपीएल एमपी टकरा गई है और टकराने से रेलवे इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्रमांक 170/2025 धारा 126(2) , 324(4) बीएनएस , 150 रेलवे एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये पांच अपचारी बालकों सहित कुल आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया। जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर लोहे का गर्डर डालकर रेलवे लाइन को अवरोध करना स्वीकार किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में सभी आरोपियों को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा आज विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण –
ईश्वर चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम – अर्जुनी , थाना – भाटापारा (ग्रामीण) , लालू यादव उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम – अर्जुनी , थाना – भाटापारा (ग्रामीण) , सुरेंद्र यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम – अर्जुनी , थाना – भाटापारा (ग्रामीण) , जिला – बलौदाबाजार भाटापारा और पांच अपचारी बालक।