राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश बोले: बालिका है तो कल है, बालिका नहीं होगी तो बहू कहां से लाओगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Mandsaur
  • If There Is A Girl, It Is Tomorrow, If There Is No Girl, Then From Where Will You Get The Daughter in law

मंदसौर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर बालिका के माध्यम से संपूर्ण ब्रह्मांड का निर्माण होता है। बालिका है तो कल है बालिका नहीं होगी तो बहू कहां से लाओगे। लेकिन ये दुर्भाग्य है कि आज बेटी के जन्म पर उदास और और बेटे के जन्म पर खुशी मनाना और बालिका पराया धन है समझकर उपेक्षा करना सरासर अन्याय है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने जैन दिवाकर प्रवचन हाल में बालिका दिवस पर व्यक्त किए।

मुनि कमलेश ने बताया कि मां की कोख में ही बालिका को कत्ल कर हाथों को रक्तरंजित करने का पाप करने वालों की भक्ति मां कभी स्वीकार नहीं कर सकती है। राष्ट्रसंत ने चिंता जताते हुए कहा कि बालक और बालिका का लिंग अनुपात असंतुलित होने पर अन्य वस्तुओं की भांति कहीं बेटियों का आयात न करना पड़े। भ्रूण हत्या करने वाला गौ हत्या से भी अनंत गुना ज्यादा महा पापी होता है। ऐसे लोग आध्यात्मिकता को शर्मसार करते है। आज बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा हमारे देश में देने को मजबूर होना पढ़ रहा है।

धर्मसभा में अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली शाखा राजस्थान के वरिष्ठ कार्यकर्ता नेमीचंद लोढ़ा, गुणमाला लोढ़ा, कंवलियास और राजेश अठाना की ओर से स्वागत किया गया। संचालन अजीत खटोड़ ने किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button