कल अंतिम दिन: कोर एमबीए में एडमिशन के लिए कल अंतिम दिन, 19 से शुरू होंगे सीएलसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Tomorrow Is The Last Day For Admission In Core MBA, Registration For CLC Round Will Start From 19
इंदाैर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

- अंतिम राउंड के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक नए छात्राें काे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा
- 21 को ही सीएलसी की लिस्ट आ जाएगी, इसके बाद अंतिम राउंड 23 से 25 अक्टूबर
एमबीए काउंसलिंग के दूसरे राउंड में जिन छात्रों को कॉलेज अलॉट हुआ है, उन्हें 18 अक्टूबर तक फीस जमा करना होगी। जो छात्र मंगलवार शाम 5 बजे तक एडमिशन नहीं लेंगे, उनके पास सीएलसी राउंड का विकल्प बचेगा। यह राउंड 19 से 21 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान नए छात्रों को ग्रेजुएशन आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने का मौका मिलेगा। 21 को ही लिस्ट आएगी। छात्रों को फीस जमा करने के लिए 22 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा।
अंतिम राउंड के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक नए छात्राें काे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना हाेगा। जबकि इस राउंड में भी पुराने छात्र च्वॉइस फिलिंग नए सिरे से कर सकेंगे।ऐदरअसल सिर्फ पहला राउंड सिमेट के आधार पर हुआ था। जबकि दूसरे राउंड में छात्रों को सिमेट और ग्रेजुएशन दोनों आधार पर रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिला था। इसकी सूची 11 अक्टूबर को आई थी। इंदाैर के ज्यादातर कॉलेजाें काे 80 फीसदी सीटें अलॉट हुई हैं, लेकिन अब भी एडमिशन लेने वाले छात्रों की संख्या 55 फीसदी के आसपास ही है। करीब 30 फीसदी छात्र ऐसे हैं, जिन्हें पसंद के कॉलेज में सीटें अलॉट नहीं हुई थीं। संभवत: इनमें से ज्यादातर छात्र अब सीएलसी राउंड के भरोसे हैं। पांच नए मैनेजमेंट कॉलेजों में 1200 सीटें हैं, उनमें से 50 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। जिन पांच पुराने कॉलेजाें में इस सत्र से 900 सीटाें का इजाफा हुआ, उनमें से भी 60 फीसदी भर चुकी हैं। डीएवीवी से संबद्धता प्राप्त 57 कॉलेजों में कुल 10 हजार 200 सीटें हैं।
Source link