पर्ची काटने के बाद राशन नहीं देने का मामला: कलेक्टर के निर्देश पर जांच करने पहुंची टीम, दुकानदार ने लोगों को राशन के बदले दिए पैसे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- The Team Arrived To Investigate On The Instructions Of The Collector, The Shopkeeper Gave Money To The People In Lieu Of Ration
छतरपुर (मध्य प्रदेश)6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के हरपालपुर में सरसेड़ राशन दुकान में विक्रेता ने राशन की पर्ची काटी, लेकिन राशन नहीं दिया। इसके बाद कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर सहकारिता निरीक्षक सीपी सोनी, समिति प्रबंधक बलवान सिंह बुंदेला, सहकारी समिति विक्रेताओं के साथ उचित मूल्य की दुकान पर जांच करने पहुंचे।
जहां राशन दुकान के संचालक ने जुलाई-अगस्त माह का राशन बांटने नहीं करने की शिकायतें मिलने पर हितग्राहियों को अपने सामने मौके पर ही राशन वितरण करवाया। जिन हितग्राहियों की राशन पर्ची कटने के बाद दो माह से राशन नहीं मिला उन हितग्राहियों को भी राशन दिलाया गया।
कार्रवाई के दौरान यहां राशन दुकान में भारी अनियमितताएं मिलीं। पीओएस मशीन में राशन स्टॉक होने के बाद भी राशन दुकान में उतनी मात्रा में स्टॉक नहीं मिला। सिर्फ 40 किलो चावल, 15 लीटर केरोसिन, 200 पैकेट नमक मिला। जबकि पीओएस मशीन में भारी मात्रा गेंहू चावल का स्टॉक दिखाया। जबकि यथार्थ में कुछ भी नहीं मिला। जांच के दौरान पाया कि दुकानदार ने पर्ची काटने बाद राशन नहीं दिया।
राशन के बदले दिए पैसे
सहकारिता निरीक्षक सीपी सोनी ने बताया कि विक्रेता का एक माह का वेतन रोक दिया है। साथ ही सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी। सहकारी समिति रानीपुरा हरपालपुर के कर्मचारियों ने जांच को प्रभावित करने के लिए ग्रामीण शिकायत न करें इसलिए जिन हितग्राहियों की राशन पर्ची राशन दुकानदार ने काटने के बाद राशन नहीं दिया था, उन हितग्राहियों के घर-घर जाकर गेंहू-चावल के बदले रुपए दे दिए।
ग्रामीणों ने बताया- राशन के बदले मिला पैसा
बुजुर्ग महिला पांनकुवर ने बताया कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड उसे एक 15 गेंहू और चावल, शक्कर मिलता है। बुधवार को राशन दुकानदार ने घर आकर 20 किलो के हिसाब गेंहू का पैसा दिया। जब अगस्त माह का राशन नहीं मिला है। मशीन में अगूंठा लगवा कर ये बोल कर गया कि राशन मिलना है।
वहीं गांव के लक्षमण अनुरागी, पार्वती प्रजापति, रामचरण ने बताया कि कल समिति के कर्मचारियों ने सादे कागज पर राशन की पर्ची बना कर दी है दो चार दिन में राशन मिलेगा। जब तक हम लोगों को बाजार से राशन खरीदना पड़ेगा।
पैसे दिए तो होगी कार्रवाई
राशन के बदले पैसे देने के मामले में SDM विनय द्विवेदी से बात की तो उन्होंने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को भेजकर दोबारा जांच करवाने की बात कही। ग्रामीणों को राशन क्यों नहीं दिया गया। अगर ऐसा है तो विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई होगी।




Source link