डायबिटीज को लेकर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन: 360 डिग्री कंट्रोल ऑफ़ डायबिटीज थीम पर आधारित होगी संगोष्ठी, जाने-माने चिकित्सक करेंगे शिरकत

[ad_1]

जबलपुर34 मिनट पहले

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए डॉ आशीष डेंगरा।

माही डायबिटीज थायराइड केयर एंड रिसर्च सेंटर के तत्वाधान में इंटरनेशनल कॉन्ग्रेस ऑन डायबिटीज न्यू डाइमेंशन इन डायबिटीज NDID, 2022 संगोष्ठी का दो दिवसीय आयोजन 3 एवं 4 सितंबर को होटल गुलजार में आयोजित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान डायबिटीज थायराइड, मोटापा रोग विशेषज्ञ एवं माही डायबिटीज थायराइड केयर एवं रिसर्च सेंटर के संस्थापक डॉ आशीष डेंगरा ने बताया दो दिवसीय आयोजन 360 डिग्री कंट्रोल ऑफ डायबिटीज थीम पर आधारित है।

संगोष्ठी 3 सितंबर को वर्चुअल वहीं 4 सितंबर को होटल गुलजार में 9 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित होगी। संगोष्ठी में पहली बार इंसुलिन पंप, डायबिटीज फुट सहित गर्भ अवस्था में हुई डायबिटीज को लेकर भी वर्कशॉप की जाएगी। जिसमें शहर एवं देश-विदेश के जाने-माने चिकित्सक डायबिटीज जैसी जटिल बीमारी के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

संगोष्ठी में शहर सहित देश एवं विदेश से सैकड़ों चिकित्सकों के सम्मिलित होने की संभावना है। जिसका लाभ शहर व संपूर्ण चिकित्सा जगत को मिलेगा। संगोष्ठी का उद्देश्य आगामी दिनों में डायबिटीज जैसी जटिल समस्या के निदान के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल कर मरीजों को आसानी से कम मूल्य पर बेहतर इलाज मुहैया कराना हैं।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button