Chhattisgarh

कार से 1 लाख पार, कांच तोड़कर ले उड़ा शातिर

रायगढ़,03नवंबर । चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर ने कार का कांच तोड़कर उसमें रखे रूपए को मौका पाकर पार कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिराईखार का रहने वाला मनेश पैंकरा 36 साल खेती किसानी का काम करता है। 30 अक्टूबर को मनेश अपनी वेगानार कार से लैलूंगा एसबीआई बैंक पहुंचा। जहां दीपावाली पर्व की खरीददारी के लिए उसने बैंक से 1 लाख रूपए निकाले और कार के डिक्की में उसे रखकर नीरज प्रोविजन स्टोर पहुंचा। कार को बाहर खड़ीकर कुछ सामान लेने के लिए भीतर गया और कुछ देर बाद बाहर आया, तो उसने देखा कि कार के बाएं साईड के कांच को किसी अज्ञात चोर ने तोड़कर डिक्की में रखे 1 लाख रूपए को लेकर फरार हो गया है। घटना के बाद उसने आसपास पूछताछ किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में वह मामले में पता कर ही रहा था, लेकिन रविवार तक उसका कोई पता नहीं चलने पर आज उसने लैलूंगा थाना पहुंचकर मामले में रिपोर्ट लिखाया। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button