बड़वानी के किसान ने लगाई जुगाड़: शिमला मिर्च की फसल को गर्मी से राहत देने 3000 साड़ियां लगाकर की छांव

[ad_1]
बड़वानी2 मिनट पहले
बड़वानी जिले में गर्मी अत्यधिक रहती है। ऐसे में शिमला मिर्च की खेती करने में किसानों अत्यधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कुछ किसान पॉली हाउस लगा लेते है। जिसमें किसानों को लाखों का खर्चा उठाना पड़ता है।
आम तौर पर हर किसान वैज्ञानिक तकनीकी का उपयोग नही कर पाते है। किसान अच्छी फसल ओर अच्छे उत्पादन के लिए तरह तरह के जतन करते है ऐसे में किसान मोहन परिहार ने पुराने कपड़ो से फसल में चार चांद लगा दिया है। जिसमें किसान को बहुत कम खर्च में पॉली हाउस का काम कर दिया।
नागलवाड़ी के किसान जो बरसों से शिमला मिर्च और अन्य फसले अपने खेत मे लगाते आए है। इस बार अपने खेत में 3000 पुरानी साड़ियां लगाकर एक छायादार प्रयोग किया। जिससे किसान के अनुसार इस माह के तापमान से फसलों की सुरक्षा कर फसल की उन्नति में काफी योगदान मिला है।

हर साल इस समय फसल पर वातावरण का दुष्प्रभाव होता था, जो इस बार बिल्कुल नही हुआ।बल्कि फसल को काफी फायदा हुआ है। किसान मोहन ने बताया इस बार शिमला मिर्च का भाव भी अच्छा मिल रहा है और ऐसे अनूठे प्रयोग से किसान की फसल का उत्पादन देने का समय भी बढ़ा है।
किसान की इस पहल की चर्चा आसपास के किसानों में भी हो रही है और दूर दूर से लोग खेत में किए इस प्रयोग को देखने का रहे हैं।

Source link