राजगढ़ में ठगी का नया तरीका: किसान से 15 लीटर दूध देने वाली गाय बेचने के नाम पर ठगी, होम डिलीवरी नाम लिए 4 हजार रुपए

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rajgarh
  • Cheating From Farmer In The Name Of Selling 15 Liters Of Milk Cow, 4 Thousand Rupees For Home Delivery

राजगढ़ (भोपाल)6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कुरावर थाना क्षेत्र के जामोनिया गणेश के किसान के साथ डेयरी फार्म का विश्वास दिलाकर साईंवाल किस्म की गाय की होम डिलीवरी के नाम पर ठगी कर ली। पूरी तरह विश्वास में लेकर किसान से ठगी का यह पहला मामला है। किसान ओमप्रकाश सक्सेना पिता मनोहरलाल सक्सेना निवासी जामोनिया गणेश ने बताया कि फेसबुक पर 15 लीटर दूध देने वाली साईंवाल गाय घर बैठे मंगवाएं की पोस्ट देखकर संपर्क कर लिया।

संपर्क के बाद लक्ष्मी डेरी फार्म जयपुर के सोनूकुमार जाट आत्मज फूलचंद जाट ने वॉट्सऐप पर अपना आधार और पैनकार्ड भी पोस्ट किया। 50 हजार रुपए में गाय का सौदा होने के बाद भाड़े के लिए 4000 रुपए एडवांस की बात तय करके पैसे अकाउंट में डलवा लिए।

आरोपी ने पैसे डालने के बाद तुरन्त 31अक्टूबर को ही एक बिल्टी बनाकर महेंद्रा पिकअप (RJ 14 CB 6496) और रविकुमार नामक ड्राइवर का नाम व मोबाइल नंबर दिया। अगले दिन 1 नवंबर को सुबह 8 बजे गाय की डिलीवरी की जाना बताई थी। लेकिन उसके पहले ही ड्राइवर ने फोन लगाकर बताया कि उसकी गाड़ी राजस्थान बॉर्डर पार करते समय पकड़ ली है। गाड़ी छुड़ाने के लिए 15500 रुपए डालने पड़ेंगे।

ठगी का शिकार किसान।

ठगी का शिकार किसान।

तब किसान को शक हुआ कि बॉर्डर पर पुलिस नहीं आरटीओ चेकपोस्ट है। एक गाय वह भी बिल्टी के साथ है तो रोकने का कोई काम ही नहीं है। इस विषय मे बॉर्डर पर पदस्थ फूलचंद विश्वकर्मा से जानकारी ली तो बताया गया कि इस तरह की यह कोई गाड़ी ही नहीं रोकी गई है।

तब किसान ने पुनः सोनू जाट नामक युवक से संपर्क किया। लेकिन सोनू जाट ने मोबाइल बंद कर लिया। दोबारा संपर्क की कोशिश की तो गाली देकर मोबाइल बंद कर लिया। इसके बाद किसान ने साइबर सेल राजगढ़ सहित कुरावर थाने में शिकायत की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button