शव लेकर देवास SP ऑफिस पहुंचे परिजन: कहा- सूदखोरों से परेशान होकर किया सुसाइड, पीपलरावां क्षेत्र के देव धर्मराजपुरा का मामला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Said Suicide By Being Troubled By Usurers, The Case Of Dev Dharmarajpura Of Piplrawan Area
देवास7 घंटे पहले
देवास के पीपलरावां थाना क्षेत्र के देव धर्मराजपुरा में एक व्यक्ति द्वारा की गई आत्महत्या के मामले को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण उसका शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंच गए। ग्रामीणों ने कुछ लोगों पर सूदखोरी के आरोप लगाते हुए ज्ञापन के माध्यम से दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए व शव लेकर गांव लौटे गए।
ग्रामीणों ने बताया कि पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम देव धर्मराजपुरा में सूदखोरों से तंग आकर मोतीलाल गुर्जर नामक व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से नाराज परिजन व ग्रामीण मृतक का शव लेकर देवास एसपी कार्यालय पहुंच गए और कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा।
शनिवार दोपहर को अचानक ग्राम देव धर्मराजपुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में एक मृत व्यक्ति का शव लेकर एसपी ऑफिस पहुँचे। नाराज ग्रमीणों ने डीएसपी किरण शर्मा से चर्चा कर बताया कि गांव के मोतीलाल गुर्जर ने सूदखोरों से परेशान होकर कल जहर खाकर आत्महत्या कर ली हैं। उन्होंने चांदगढ़ व सेडू निवासी 4 लोगों पर ब्याज के लिए धमकाने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गांव में खेती किसानी करता था। उसका एक छोटा बच्चा भी है।
मृतक के बड़े भाई बद्रीलाल ने बताया कि पिछले दिनों मोतीलाल ने 50 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे व तीन महीने में 65 हजार रुपए ब्याज सहित लोटा भी दिए। बावजूद उसके सूदखोर बदमाशों ने उसे घर आकर धमकाया और बंदूक दिखाकर कहां की अब तुझपर 5 लाख रुपये हो गए हैं व रुपये की मांग करने लगे। डर और धमकी से परेशान होकर आज मोतीलाल ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि हम चाहते हैं कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएं।
मामले में डीएसपी शर्मा ने बताया कि पीपलरावां थाना टीआई को एफआईआर किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जांचकर आगे की कार्रवाई की जाएंगी।
Source link