रतलाम के शिवगढ़ क्षेत्र में मिला अज्ञात महिला का शव: शिवगढ़ के भेड़ली तालाब में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, चेहरा क्षत-विक्षत होने से नहीं हो सकी पहचान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Sensation Due To Body Of Unknown Woman Found In Bhedli Pond Of Shivgarh, Could Not Be Identified Due To Mutilated Face
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रतलाम के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भेडली तालाब में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। दीपावली के त्यौहार के अगले दिन स्थानीय लोगों ने तालाब में महिला का शव तैरते हुए देखकर शिवगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने लोगों की मदद से महिला का शव तालाब से बाहर निकाला । महिला का चेहरा मछलियों द्वारा खा लिए जाने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है । पुलिस के अनुसार शव 24 घंटे पुराना हो सकता है। महिला के शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
तालाब में मिले महिला के शव की शाम तक पहचान नहीं हो सकी है। शिवगढ़ थाना पुलिस महिला की शिनाख्त करवाने में जुटी हुई है। पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों से गुमशुदा महिलाओं की जानकारी भी जुटाई है। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है। महिला के शरीर पर गुलाबी साड़ी और काले कलर का ब्लाउज पहना हुआ है। गले में एक ताबीज और मंगलसूत्र पहना हुआ है। महिला के बारे में जानकारी मिलने पर शिवगढ़ थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 9981344638 पर संपर्क करने की अपील पुलिस द्वारा की गई है।
Source link