रक्तदान जागरूकता: युवा अपनी थैलेसीमिया की आवश्यक कराएं जांच

[ad_1]

खंडवा33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
श्री दादाजी कॉलेज में रक्त परीक्षण करते डॉक्टर। - Dainik Bhaskar

श्री दादाजी कॉलेज में रक्त परीक्षण करते डॉक्टर।

लायंस क्लब सेवा सप्ताह के पांचवे दिन रक्त ग्रुप जांच शिविर एवं रक्तदान जागरूकता का आयोजन किया गया। श्री दादाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्लड ग्रुप जांच कर छात्र-छात्राओं को रक्तदान से अवगत कराया गया। रक्त मित्र शेलू मंडलोई द्वारा बताया गया कि गंभीर रोग जैसे थैलेसीमिया में रोगी को नियमित रक्त लगाना पड़ता है। अतः विवाह पूर्व अपनी एवं होने वाले साथी की थैलेसीमिया की आवश्यक जांच जरूर कराना चाहिए।

सभी युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सचिव राजीव मालवीय ने युवाओं से कहा कि लायंस क्लब रक्तदान जागरूकता के माध्यम से युवाओं को इस प्रकार संस्कारित करना चाहता है कि वह स्वयं सूचना प्राप्त होने पर स्वप्रेरणा से रक्त दान देने के लिए ब्लड बैंक जाए। जितेंद्र वर्मा ने बताया कि रक्तदान के उपरांत तीन दिवस में ही शरीर रक्त की पूर्ति कर लेता है। दादाजी कॉलेज के वाहन चालक जितेन्द्र पंवार द्वारा बताया गया कि रक्त देना बहुत आसान है पहली बार डर लगा था लेकिन अब मैं नियमित रक्त दान करता हूं।

कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, नारायण बाहेती, डॉ.जीएल हिंदुजा, डॉ. रजनीश राय, गांधी प्रसाद गदले, सुशीला गदले, राकेश पालीवाल, राजकुमारी दुधे, वीना अठोत्रा, राजन बहल, विपुल उपाध्याय, संदीप डोंगरे एवं कॉलेज प्रबंधन सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमलता पालीवाल एवं कॉलेज प्राचार्य सपना अरझरे ने आभार व्यक्त किया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button