पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन: संयुक्त मोर्चा ने महात्मा गांधी की तस्वीर को सौंपा ज्ञापन

[ad_1]

बैतूल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लंबित मांगों का निराकरण किए जाने की मांग को लेकर रविवार को मप्र अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रांतीय आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के जरिए संयुक्त मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल कापसे ने बताया संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाल करने, पदोन्नति का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की मांग को लेकर प्रशासन को अनेकों बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन आज तक मांगों को पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगा। इसके अलावा संयुक्त मोर्चा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तस्वीर के सामने ज्ञापन रखकर मांगों के पूरा किए जाने का आग्रह किया है।

संयुक्त मोर्चा की यह है मांग

  • पुरानी पेंशन बहाल करने
  • पदोन्नति का लाभ देने
  • लिपिक संवर्ग को मंत्रालय के समान समय मान वेतनमान देने
  • सभी विभागों के कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ
  • पदोन्नत वेतनमान के अनुसार देने
  • नए शिक्षा संवर्ग राज्य शिक्षक सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने
  • सेवा अवधि की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से किए जाने
  • सर्वप्रथम दैनिक वेतन भोगी
  • संविदा कर्मचारी, स्थाई कर्मी, आउट सोर्स आदि कर्मचारियों को विभाग में रिक्त विभिन्न पदों के विरुद्ध नियमितीकरण करने के उपरांत शेष पदों पर सीधी भर्ती की जाने
  • प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी पेंशनरों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने
  • पंचायत कर्मी और स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए
  • राजस्व पटवारियों का ग्रेड पे 2800 रुपए किया जाए
  • वन विभाग के कर्मचारियों को बिना जांच के प्रकरण दर्ज किया ना जाए
  • स्वास्थ्य विभाग के लंबित मांगों का निराकरण जल्द किया जाए
  • भृत्य का पद नाम परिवर्तित किया जाए
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को उच्चतम न्यायालय के निर्णय अनुसार नियमित वेतनमान
  • ग्रेजुएटी एवं पेंशन का लाभ दिया जाए
  • प्रदेश के सभी भागों में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण का तत्काल निराकरण किया जाए
  • अतिथि शिक्षक एवं अतिथि विद्वानों को नियमित किया जाए
  • आशा कार्यकर्ताओं को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय दिए जाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button