Chhattisgarh

मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बोलेरो नदी में गिरी: 2 की मौत, 5 गंभीर

रायपुर 30 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो हादसे का शिकार हुई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए पुल में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुलिया में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक, पुल पर पंडरीखार गांव की रमिताबाई फूल विसर्जन कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। वहीं, राजधानी रायपुर में भी एक बिजनेस मैन की मौत हुई है। शनिवार रात उनकी कार अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी थी।

पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी और एक महिला शामिल है। इनमें 4 गंभीर घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर के मोहभाठा जा रहे थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन नदी में सकरी पुलिया और मोड भी है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण वाहन नदी में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद यातायात प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के संबंध में जानकारी लेकर इलाज की समुचित व्यवस्था करने निर्देश दिया गया।

घायलों के नाम

1. राम सकल आयाम पता ताराबहरा (पंच) 2. भुनेश श्रीवास्तव पता ताराबहरा 3. सुनील साहू पता तारबहारा

गंभीर घायल

1. राकेश यादव, ताराबहरा2. शिव प्रसाद चेरवा पता ताराबहरा (पूर्व सरपंच) 3. राम प्रसाद सूर्यवंशी पता ताराबहरा (सरपंच) 4. धीरसाई पिता बैरागी पता ताराबहरा (पंच) 5. तीरथ प्रसाद पता तारबहारा।

Related Articles

Back to top button