Entertainment

रोहन गुरबक्सानी ने शेयर की प्यारी-सी याद: गोवा के बीच पर कोंकणा सेन शर्मा से ज़िंदगी और कला पर की दिल खोलकर बातें…

मुंबई, 09 जुलाई 2025 । रोहन गुरबक्सानी इन दिनों अनुराग बसु की नई फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों ‘ में अपने अभिनय के लिए दर्शकों, फिल्म इंडस्ट्री और समीक्षकों से मिल रही सराहना का आनंद ले रहे हैं। इस मल्टी-स्टारर फिल्म ने रोहन को भारतीय सिनेमा की सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक, कोंकणा सेन शर्मा के साथ काम करने का मौका दिया।

इस अनुभव को याद करते हुए रोहन ने कहा, “ एक अभिनेता के तौर पर मैं कई सालों से कोंकणा (सेन शर्मा) को देखता आया हूँ। उनके हर किरदार में जो सच्चाई और गहराई होती है, वह कमाल की है। एक अभिनेता-निर्देशक के तौर पर उनके साथ काम करना बेहद प्रेरणादायक रहा। वे न सिर्फ अपने को-एक्टर से जुड़ना जानती हैं, बल्कि उनमें बहुत सादगी और अपनापन भी है।”

वे आगे कहते हैं, “मुझे याद है, उन्होंने मुझसे मेरे बैकग्राउंड और ट्रेनिंग के बारे में पूछा था, और उनके साथ अपना सफर बाँटना मेरे लिए बहुत खास था। मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक है, उनके साथ गोवा के बीच पर टहलना और ज़िंदगी, कला और हमारे सफर के बारे में बातें करना। सचमुच वह एक बेहद खूबसूरत पल था। मैंने उन्हें बताया था कि मैंने न्यूयॉर्क के एनवाईयू टिश स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है और संयोग से, बचपन में वे भी उसी कॉलेज में पढ़ना चाहती थीं।”

रोहन, जो ‘मेट्रो… इन दिनों’ में अपने सच्चे और दिल से किए गए अभिनय से सभी का दिल जीत रहे हैं, मानते हैं कि काम के प्रति ईमानदारी सबसे जरूरी है, चाहे रोल छोटा हो या बड़ा। वे कहते हैं, “मैं हमेशा इस सोच पर चला हूँ कि चाहे रोल छोटा हो या बड़ा, या किसी भी कंपनी या काम की जिम्मेदारी कितनी भी बड़ी हो, यदि आप ईमानदारी से मेहनत करते हैं और अपने काम के प्रति सच्चे रहते हैं, तो आप अलग नज़र आएँगे। यही मेरे साथ हो रहा है और इसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ।”

वे दिल से धन्यवाद् करते हुए कहते हैं, “मेट्रो… इन दिनों की रिलीज़ के बाद, कुछ सबसे सम्मानित समीक्षकों ने खुद मुझसे संपर्क कर कहा कि उन्हें मेरा काम बहुत पसंद आया। मेरे लिए यही सबसे बड़ी खुशी की बात है।””

Related Articles

Back to top button