Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आज जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट, CM हाऊस में कुछ ही देर में होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक

छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। बीते दिन चुनाव की तारीख का एलान होते ही प्रदेश में अचार संहिता भी लागू हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसी बीच आज एक बार फिर कांग्रेस चुनाव समिति की बड़ी बैठक होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार, सीएम हाउस में आज दोपहर तीन बजे कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में सीएम भूपेश, TS सिंहदेव, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज, विस अध्यक्ष चरणदास महंत शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के बाद कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची कभी कभी जारी कर सकती है।
Follow Us