मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. उमेश शर्मा की स्मृति में पौध-रोपण किया

भोपाल, 21 सितम्बर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में संगठन के प्रवक्ता रहे स्व. उमेश शर्मा की स्मृति में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कचनार, हरसिंगार और सागौन के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ आज सुभाष मंच, हरदा के सदस्यों दादा गौरीशंकर मुकाती, श्री अरविंद सारन, संजय तेनगुरिया, अर्पित चौहान, श्री विश्वजीत पांडे आदि ने पौध-रोपण किया। सुभाष मंच 5 जिलों में लगभग 20 लाख पौधों का रोपण कर चुका है। पर्यावरण दिवस और अन्य अवसरों पर भी पौध-रोपण किया जाता है।

पौधों का महत्व

आज लगाया गया कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। प्रकृति ने कई पेड़-पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। हरसिंगार उत्तम औषधीय पौधा है। सागौन द्विबीजपत्री और वर्षभर हरा-भरा रहने वाला वृक्ष है।

Related Articles

Back to top button