Chhattisgarh

CG FRAUD : Online खरीददारी कर 2 लाख 02 हजार 4 सौ रूपये की धोखाधड़ी…

रायगढ़, 10 मार्च । थाना कोतरारोड़ में किरोडीमल नगर वार्ड नं. 08 में रहने वाले सुरेंद्र पासवान (उम्र 40 वर्ष) को 10.03.2023 को उनके क्रेडिट कॉड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन 2,02,400 रूपये की खरीददारी कर धोखाधड़ी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । शिकायतकर्ता सुरेन्द्र पासवान लिखित आवेदन देकर बताया कि माह फरवरी में अपने क्रेडिट कार्ड को बंद कराने रायगढ एसबीआई शाखा मेन ब्रांच गया और क्रेडिट शाखा के कर्मचारी से बात किया जिसने क्रेडिट कार्ड बंद कराने कस्टमर केयर में शिकायत दर्ज कराने कहकर बताये कि एक सप्ताह बाद मोबाइल पर एक मैसेज आयेगा उसको लेकर बैंक आकर बताना, उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड बंद कर दिया जायेगा। दिनांक 06.03.2023 को दो अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से काल आया और बोला गया कि क्रेडिट कार्ड बंद करना है या नहीं तो बंद कराना है बोला गया ।

अज्ञात कॉलर ने नाम पता एवं जन्मतिथि और क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा गया । 10 मिनट बाद मोबाइल में मैसेज आया कि क्रेडिट कार्ड से 02 लाख 02 हजार 4 सौ रूपये आहरण कर लिया गया था । तब बैंक जाकर खाता को होल्ड कराया गया । रिपोर्टकर्ता के आवेदन पर अज्ञात कॉलर पर थाना कोतरारोड़ में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Related Articles

Back to top button