नशामुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई: तम्बाकू के दो अवैध कारखाने और 1 प्रतिष्ठान को किया सील, 42 लाख से अधिक रुपये की तम्बाकू जब्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Khargone
- Two Illegal Tobacco Factories And 1 Establishment Sealed, Tobacco Worth More Than 42 Lakh Rupees Confiscated
खरगोन33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नशामुक्ति अभियान अंतर्गत शहर के दो तम्बाकू कारखानों और 1 प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की गई है। सोमवार को हुई कार्रवाई में प्रारम्भिक जांच में 42 लाख रुपये से अधिक की तम्बाकू जब्त की गई। एसडीएम ओमनारायण सिंह ने बताया कि खंडवा रोड स्थित तीन मंजिला सुनसान मकान और खसखसवाड़ी क्षेत्र के मकान और गोडाउन में बड़ी मात्रा में रखी तम्बाकू को पकड़ा गया है।
खसखवाड़ी मकान के सामने ही स्थित एक प्रतिष्ठान की पूरी जांच अभी भी बाकी है। सोमवार की कार्रवाई में सिर्फ खंडवा रोड स्थित कारखाने से 5932 किलो तम्बाकू जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य 42 लाख रुपये से अधिक होना संभावित है। जबकि खसखासवाड़ी के मकान व गोडाउन से 83 बोरे तम्बाकू के पाए गए है। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा विभाग के अलावा ड्रग, नापतौल, श्रम नगर पालिका, एमपीईबी, पुलिस और राजस्व विभाग शामिल रहे।
बिना अनुमति के तीन मंजिला सुनसान मकान में चल रहा था अवैध कारखाना
एसडीएम सिंह ने बताया कि खंडवा रोड स्थित तीन मंजिला सुनसान मकान की जांच की गई तो पाया कि तीनों मन्जिल पर श्रमिकों द्वारा तम्बाकू पैकिंग या इससे जुड़े कार्य किये जा रहे थे। यहां करीब 30 श्रमिकों द्वारा कार्य करते पाए गए। इसमें श्रम विभाग द्वारा लेबर एक्ट में भी प्रकरण बनाया गया है। इसी तरह नापतौल विभाग द्वारा ब्रजेश टोबेको तम्बाकू विक्रेता की जांच करने पर तम्बाकू के पैकेटों पर अनियमितता पाए जाने पर व असत्यापित काटे का उपयोग करने पर अधिनियम की तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
यहां मिस ब्रांड के तम्बाकू के पैकेट पाए गए। मौके पर नगर पालिका द्वारा अनुमति के दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत नहीं किये जा सके। इस परिसर में फायर सेफ्टी का कोई सिस्टम भी नहीं पाया गया। साथ ही आवासीय परिसर का व्यवसायिक उपयोग किया जाना पाया गया है।

भारी संख्या में टेक्स चोरी की जांच जारी,घरेलू मीटर का व्यावसायिक उपयोग*जांच के दौरान कई तरह की अनुमति मांगी जाने पर किसी तरह की अनुमति के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराये गए। मौके पर टैक्स इंस्पेक्टर को भी बुलाया गया। ऐसी जानकारी है कि भारी संख्या में टैक्स चोरी भी की गई है। इसकी पृथक से जांच जारी है। साथ ही एमपीईबी विभाग ने पाया कि घरेलू मीटर का उपयोग व्यवसायिक रूप में किया जा रहा तजा। इस संबंध में विभाग ने प्रकरण बनाये। तीन स्थानों को सील कर दिया गया है।

Source link