Chhattisgarh

हमर बेटी हमर मान : झिगो मिशन स्कूल के छात्रों को मिली अभिव्यक्ति एप की जानकारी

राजपुर। बलरामपुर जिला के राजपुर ब्लाक में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज मोहित गर्ग के निर्देशन पर जिले में एक अभियान चलाकर  समस्त ग्रामों में ग्रामीणों बच्चों व महिलाओं को शासन की योजना एवं कानून के बारे में जानकारी देने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सुशील नायक के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रितेश चौधरी एवं  थाना प्रभारी राजपुर अखिलेश सिंह ने पुलिस स्टाफ व झिगो मिशन स्कूल के बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति में ‘हमर बेटी हमर मान’ व अभिव्यक्ति एप जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में “अभिव्यक्ति” एप्प के बारे में बच्चों एवं महिलाओं को बताया गया कि यह एप कैसे उनके लिए महत्वपूर्ण है इस। एप को महिलाओं /बच्चों अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर इंस्टॉल कर रजिस्ट्रेशन किया। वहीं बच्चों को  कानूनी जानकारी देते हुए “अभिव्यक्ति” एवं समर्पण, चेतना, के बारे में,यातायात नियमों, नशा मुक्ति अभियान, एवं गुड टच बैड टच, बच्चो को अपना बचाव केसे करे की जानकारी,  पास्को एक्ट की धारा के बारे में, मानव तस्करी, पबजी गेम,  जानकारी दी गई एवं शराब इत्यादि नशीली मादक पदार्थों से युवाओं को दूर रहने  हेतु समझाइश दी गई। साइबर संबंधी जानकारी, ठगी से संबंधित जानकारी, लोन के नाम पर ठगी, बैंक से फर्जी कॉल के बारे मे केसे ठगी होता है, उससे केसे बचा जाए, सतर्क जागरूक रहने को बताया गया। नौकरी दिलाने  के नाम पर पैसा लेने वाले जैसा ठगी के बारे मे, साइबर संबंधी अपराध, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 18 00 123 6010 के बारे में बच्चों को बताया गया एवं सभी महिलाओ को अभिव्यक्ति एप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करने की जानकारी, एवं इस एप के माध्यम से अपने को कैसे आप सुरक्षित होंगे के बारे में जानकारी दिया गया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी अखिलेश सिंह , महिला प्रधान आरक्षक मालती तिवारी, महिला आरक्षक अनुपमा कपूर, मोहरमणि, रेशमा कुजूर उपस्थित रहे। सभी महिलाओं को अभिव्यक्ति एप्प भी डाऊनलोड कराया गया।

Related Articles

Back to top button