माता टेकरी में नवरात्र के चढ़ावे की गिनती शुरू: दान पेटी से साउथ सुडान का 100 और इंडोनेशिया का 1000 का सिक्का निकला

[ad_1]
देवास40 मिनट पहले
नवरात्र में टेकरी पर दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ। शुक्रवार को टेकरी पर दोनों माता मंदिरों की दान पेटियों में आए चढ़ावे की गणना शुरू हुई। गणना के दौरान दान पेटियों में विदेशी नोट और सिक्के निकले। 1000 का इंडोनेशिया का सिक्का और 100-100 रुपये के सुडान व भूटान का नोट पेटियों से निकला। इसके अलावा कई छोटी चांदी व सोने ज्वेलरी निकली और कुछ चिट्ठियां भी मिली है, जिसमें भक्तों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मां के प्रति आभार व्यक्त किया। गणना सोमवार को भी चलेगी।


दरअसल आज छोटी माता चामुण्डा व तुलजा भवानी बडी माता मंदिर की करीब 30 दान पेटी खोली गई। दान राशि को गिनने के लिए करीब 125 से ज्यादा पटवारी और राजस्व अधिकारियों की टीम लगी। दान पेटियों से नोटबंदी के दौरान बंद हुए 500-500 रुपये के नोट भी निकले।
दान पेटियों में चिट्ठियां भी मिली
एक पति ने अपनी पत्नी के बैंक में नौकरी की दिलवाने की अर्जी मां के दरबार में लगाई। चिट्ठी में लिखा कि भाई की शादी हो जाए और मैं खुद का घर ले लूं। मां ऐसी कृपा बनाए रखना। इसके साथ ही दान पेटी में आधा दर्जन अन्य चिट्ठी मिली जिसमें भक्तों ने भावनात्मक रुप से माता से अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर मां के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया।
तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि माता टेकरी पर करीब 11 से 12 लाख श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किए गए। आज दोनों माताओं की करीब 30 दान पेटियां खोली गई। जिसमें करीब 27 लाख 800 रुपए की राशि प्राप्त हुई है। साथ ही कुछ छोटे जेवरात के साथ एक 1000 का इंडोनेशिया का सिक्का और 100-100 रुपये के साउथ सुडान व भूटान का नोट भी पेटियों से प्राप्त हुआ है। सोमवार को कुल राशि सहित अन्य ऑन लाइन रुप से प्राप्त दान की भी गणना हो जाएगी।
Source link