Chhattisgarh
बलौदाबाजार : जिले के 83 आधार सेवा केंद्रों में आधार अपडेशन का कार्य प्रारंभ
बलौदाबाजार, 4 नवंबर। भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिलें में कुल 83 आधार सेवा केंद्रों में आज से आधार अपडेशन के कार्य प्रारंभ हुआ है। जिसमें विकासखण्ड बलौदाबाजार के 22, कसडोल 22, सिमगा 12, पलारी 15 एवं भाटापारा के 12 केंद्र शामिल है।विभागीय अधिकारी ने बताया कि 10 वर्ष से पूर्व जिनका आधार बना है उनका सत्यापन किया जाना है एवं जो 10 वर्ष में अपना आधार कार्ड एक भी बार अपडेट नहीं करवाया है उनके लिए यह शिविर आज 4 नवम्बर से प्रारंभ हो गया। उक्त जिला वासी शिविर में शामिल होकर अवश्य रूप से सफल बनाएं।
Follow Us