मां को ठेले पर अस्पताल ले पहुंचा बेटा, VIDEO: कहा- मुझे नहीं पता था नि:शुल्क मिलती है एंबुलेंस, कोई बता देता तो ऐसे नहीं लाता

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Said I Did Not Know That An Ambulance Is Available For Free, If Someone Had Told, He Would Not Have Brought It Like This
हरदाएक घंटा पहले
हरदा जिला मुख्यालय पर अपनी बीमार मां को उपचार के लिए ठेले पर ले जाते हुए युवक का वीडियो सामने आया है। मामला शनिवार सुबह करीब 11 बजे का है। इस दौरान शहर के गोलापुरा निवासी एक युवक शिवकुमार मिश्रा 65 वर्षीय मां को ठेले पर लेकर शासकीय अस्पताल पहुंच गया। जिसके बाद जिला अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कर बुजुर्ग महिला का उपचार किया जा रहा है।

यह है मामला
मूलतः बिहार की रहने वाली राधा बाई पति बालेश्वर मिश्रा (65 वर्ष) शहर के वार्ड नंबर एक गोलापुरा में अकेली रहती है। बीते तीन-चार दिनों से कमर में दर्द की शिकायत के चलते उसे चलने फिरने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही बुखार से कमजोरी भी आ गई। ऐसे आस-पड़ोस के लोगों की सूचना पर शनिवार को इलेक्ट्रिसिटी का काम करने वाला बेटा शिवकुमार मिश्रा अपनी बीमार मां से मिलने पहुंचा। जहां तबीयत ज्यादा खराब देख उसने ऑटो वालों को बुलाया। लेकिन, काफी देर के बाद जब ऑटो नहीं पहुंचा तो उसने हाथ ठेले से अस्पताल ले जाने की ठान ली। इसके बाद शिव कुमार अपनी मां को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंच गया।

बीमार मां को ठेले पर अस्पताल ले जाते हुए शिवकुमार।
बेटा बोला- लोगों ने कहा तबीयत ज्यादा खराब, भर्ती करा दे
महिला के बेटे शिवकुमार का कहना है कि जब मैं अपनी मां से मिलने पहुंचा तो आस पड़ोस के लोग कह रहे थे कि तेरी मां की तबीयत ज्यादा खराब है, अस्पताल में भर्ती करा दे। इसके बाद मैंने उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो वालों को भी बुलाया, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया। इस दौरान मुझे किसी ने यह नहीं बताया कि अस्पताल ले जाने के लिए निःशुल्क एंबुलेंस मिल जाती है। यदि कोई भी बता देता या एंबुलेंस बुला देता तो मैं ठेले पर लेकर नहीं आता। ऐसे में मां को मैं हाथ ठेले से अस्पताल लेकर आया।

हरदा जिला अस्पताल।
अब पढ़िए CMHO ने क्या कहा
सूचना मिलती तो तुंरत भेजते एंबुलेंस
इस मामले में CMHO डॉ. एचपी सिंह का कहना था कि जैसे ही महिला को ठेले पर अस्पताल लाने की सूचना मिली तो तत्काल स्ट्रेचर से वार्ड में ले जाया गया। इसके बाद जाकर जांच कराई गई। महिला का उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 19 एंबुलेंस उपलब्ध हैं। जिसमें से 4 को छोड़कर शेष सभी चल रही हैं। यदि अस्पताल प्रबंधन को सूचना मिलती तो तुरंत एंबुलेंस भेज दी जाती। इस तरह के मामलों में आस-पड़ोस के लोगों को मदद करनी चाहिए ताकि किसी को इस तरह से परेशानी ना उठानी पड़े।

बीमार मां को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा शिवकुमार।

जिला अस्पताल में उपचाररत बुजुर्ग महिला राधा बाई।
Source link