मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान: शहर के 45 ही वार्डों में लगे शिविर में लोगों ने जमा किए दस्तावेज

[ad_1]
देवास2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

शिविर में दस्तावेज जमा करने के लिए पहुंचे हितग्राही।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत शुक्रवार काे सुबह 7 से शाम 6 बजे तक नगर निगम ने शासन की योजना का लाभ पात्र हितग्राहियाें काे मिले इसलिए 45 ही वार्डाें में शिविर आयाेजित किया गया। शिविरों में जनप्रतिनिधियों ने सहयाेग कर लाेगाें काे लाभ लेने के लिए कहा गया। योजना का लाभ दिलाने के लिए आयुष्मान पंजीयन, पात्रता पर्ची के लिए हितग्राही से आवश्यक दस्तावेज लिए गए। शिविराें का उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, उपायुक्त विभागीय अधिकारी तनूजा मालवीय, सहायक आयुक्त तुराब खान, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा ने सतत निरीक्षण किया। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया, अभियान के तहत हितग्राहियों की सुविधाओं के लिए 16 अक्टूबर को फिर से 45 ही वार्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us