महिला ने अपने घरवालों के खिलाफ SP से की शिकायत: बोली- प्रेमी को झूठे केस में फंसाना चाहते हैं, वह अपनी मर्जी से लिव इन में रह रही है

[ad_1]

शिवपुरी14 मिनट पहले

शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में पहले पति को छोड़ने के बाद अपने प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही महिला को उसके परिजन उसके प्रेमी का साथ छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं साथ ही उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी भी मिल रही है। इसकी शिकायत करने आज महिला एसपी पहुंची और अपने परिजनों की शिकायत दर्ज कराई। आवेदन के अनुसार वह अपनी मर्जी से राकेश के साथ लिवइन में रह रही हैं। अब उसके परिजन राकेश के परिजनों को परेशान कर रहे हैं।

पति के छोड़ने के बाद राकेश बना सहारा

कोलारस की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका पहला पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देता था इसके अतिरिक्त उसका पति व ससुराल वाले उसे बेचना चाहते थे। जब वह कामयाब नहीं हुए तो उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। इसके बाद राकेश से उसकी मुलाकात हुई थी। करीबन दो साल से वह राकेश के साथ लिवइन रिलेशनशिप में अपनी मर्जी से रह रही है। इस बीच दोनों ने शादी भी कर ली है।

परिजन फसाना चाहते हैं, मांगते है पैसे

महिला ने बताया कि मुझे अंदेशा है कि मेरे माता पिता रिश्तेदार और सगे संबंधी राकेश को झूठे प्रकरण में फसाना चाहते हैं। राकेश से बीच में उसके परिजनों ने एक लाख रुपए की मांग भी की थी। राकेश के परिजनों को कोलारस पुलिस परेशान कर रही हैं। उसके पिता और चाचा को पुलिस ने बुलाया टपरिया खाली करने को कहा और मुझे पेश करने की धमकी दी हैं। जबकि में अपनी मर्जी से राकेश के साथ हूं। मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं है।

महिला ने एसपी से प्रार्थना कि है कि पुलिस थाना कोलारस के पुलिस कर्मियों के द्वारा राकेश परिहार व उनके परिजनों की किसी भी प्रकार से परेशान या प्रताड़ित न किया जाए। मैं और राकेश साथ रह रहे हैं। इसकी सूचना मैने कोलारस पुलिस को भी दी थी। मेरे रिश्तेदार राकेश पर कोई भी मामला या शिकायत दर्ज करा सकते है। इसलिए वह आज एसपी ऑफिस यह बताने पहुंची है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से राकेश के साथ लिवइन में रह रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button