सागर में लापता युवक का सड़क किनारे मिला शव: दो दिनों से घर से गायब था मृतक, परिजन ने हत्या की आशंका जताकर किया चक्काजाम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Deceased Was Missing From The House For Two Days, The Family Members Made A Ruckus On The Suspicion Of Murder
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

झांसी रोड पर चक्काजाम कर अपनी बात रखते लोग। इनसेट में मृतक यशवंत।
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र से लापता युवक का शव सेमरा गांव के पुल के पास सड़क किनारे मिला है। मामले में परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए झांसी रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिवार का मकान काे लेकर किसी से विवाद चल रहा था। इसी के चलते परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। शव रखकर हाईवे पर चक्काजाम की सूचना पर मकरोनिया व अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। विरोध कर रहे मृतक के परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया।
सूचना के अनुसार दो दिनों से लापता यशवंत उर्फ भुंटे निवासी रजाखेड़ी का शव बुधवार को बहेरिया थाना क्षेत्र में सेमरा गांव के पास फाेरलेन किनारे मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। मामले की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे गए।
जहां मृतक के भाई सुनील अहिरवार ने बताया कि यशवंत मंगलवार सुबह से लापता था। घर न लौटने पर बुधवार की सुबह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने मकरोनिया थाने जा रहे थे। इसी दौरान बहेरिया पुलिस से सूचना मिली कि उसका भाई सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो यशवंत मृत पड़ा था। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर बुधवार देर शाम परिवार वालों को सौंपा गया। परिवार वाले शव लेकर मकरोनिया पहुंचे और झांसी रोड पर शव रखा वाहन खड़ाकर चक्काजाम कर दिया। परिवार वालों ने यशवंत की हत्या किए जाने की आशंका जताई। उन्होंने मामले में जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर सीएसपी मकरोनिया, बहेरिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को समझाइश देकर शांत कराया। परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका रजाखेड़ी के कुछ लोगों से मकान काे लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के चलते यशवंत की हत्या की गई है। सीएसपी मकरोनिया निकिता गोगुलवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से माैत का कारण स्पष्ट हाेगा। परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं मकरोनिया पुलिस पर मकान के किसी विवाद काे लेकर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। दोनों की बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link