कालिका माता मेले के मंच पर फूहड़ता का मामला: कालिका माता मेले में अश्लील डांस पर महापौर ने जताया खेद, वीडियो जारी कर घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने की कही बात

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Mayor Expressed Regret Over The Obscene Dance In Kalika Mata Fair, Released The Video And Said That The Incident Would Not Be Repeated
रतलाम16 मिनट पहले
रतलाम के कालिका माता मेले के मंच पर फिल्मी गानों पर डांस के मामले के तूल पकड़ने के बाद महापौर प्रहलाद पटेल का बयान सामने आया है। महापौर ने इस घटना पर खेद जताते हुए। ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने देने की बात कही है। प्रहलाद पटेल ने वीडियो जारी कर शहर की जनता और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि इस तरह की फूहड़ता नगर निगम के आयोजनों में नहीं होने दी जाएगी। गौरतलब है कि कालिका माता मेला परिसर के मंच पर फूहड़ फिल्मी गानों पर अश्लील डांस के वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने निगम प्रशासन का विरोध किया था।
यह था मामला
रतलाम के कालिका माता मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में २ दिन पूर्व एक डांस ग्रुप द्वारा दी गई प्रस्तुति के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो पर शहर की जनता ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे फ़ूहड़ करार दिया था । दरअसल महापौर और एमआईसी सदस्यों के सामने ही उस रात फिल्मी गानों पर अश्लील और फूहड़ डांस पेश किया गया था। जिसके वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया और वायरल कर दीया। जिसके बाद हिन्दू संगठनों ने इसका विरोध करते हुए महापौर और एमआईसी मेंबर के पुतले जलाने की चेतावनी भी दी थी।
Source link