Chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ में सीएम भूपेश का रोड शो, मुख्यमंत्री पर की गई गुलाब के फूलों की वर्षा

रायपुर,09 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मनेंद्रगढ़ पहुंचे चुके है। जहां सीएम भूपेश आज मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन पर जनता ने गुलाब के फूलों से उनका भाव स्वागत किया। जिसके बाद मनेंद्रगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का रोड शो शुरू हो गया है। जिला बनने पर मुख्यमंत्री का जिलेवासी कर रहे ऐतिहासिक स्वागत।शंखों की समवेत ध्वनि और पुष्प वर्षा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया। कलेक्टोरेट के बोर्ड का अनावरण और फीता काटकर शुभारंभ किया। 11 पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार और शंखों की ध्वनि के बीच कलेक्टोरेट का उद्घाटन हुआ।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक भी उपस्थित हैं।

Related Articles

Back to top button