Chhattisgarh

विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को साइबर अपराध से संबंधित जानकारियां दी गई


कैरियर पब्लिक स्कूल ,कोरबा में विद्यालय के छात्र /छात्राओं को साइबर अपराध से संबंधित ज़रूरी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई। इस जागरूकता अभियान में मुख्यरूप से साइबर कानून विशेषज्ञ मोहम्मद जलील सुभान उपस्थित थे,जो की स्कूल ऑफ लॉ आई.टी.एम. विश्वविद्यालय , रायपुर से आए हुए थे तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं और प्राचार्या श्रीमती किरण तिवारी भी प्रत्यक्ष रूप से इस कार्यशाला में मौजूद थी।

सुभान जी ने साइबर अपराध एवं कानून से संबंधित बहुमूल्य एवं उपयोगी जानकारियां बच्चों को प्रदान की तथा इस सेमिनार के दौरान उन्होंने इंटरनेट एवम यूट्यूब जैसे वेबसाइडों का उचित एवं उपयुक्त प्रयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां ही नहीं दी बल्कि यह भी बताया कि उसका नैतिक एवं अनैतिक प्रयोग कैसे होता है तथा किस तरह प्रयोग किया जाए जिससे वह सभी जनों के हित में हो इस बारे में भी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उन्होंने बच्चों को दी और यह समझाया कि आप इंटरनेट के गलत इस्तेमाल से बच सके और किसी भी तरह के कानूनी कार्यवाही में संलिप्त ना हो पाए ।निश्चित रूप से उपरोक्त कार्यशाला बहुत ही लाभकारी एवं प्रभावशाली थी। अतः पूरा विद्यालय परिवार विषय विशेषज्ञों के इस उल्लेखनीय प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त करता है।

Related Articles

Back to top button