मजदूरों से भरी बस पलटी: एक दर्जन से अधिक मजदूर घायल, गुना से ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे थे, बस में भरकर मजदूरी करने गोहद जा रहे थे

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- More Than A Dozen Laborers Injured, Had Reached Gwalior By Train From Guna, Were Going To Gohad To Work In The Bus.
ग्वालियर38 मिनट पहले
ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आलू अनुसंधान केन्द्र के पास बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब एक बजे मजदूरों को भरकर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस के नीचे दबे मजदूरों को क्रेन की मदद से बस को हटवाकर निकलवाया। हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को पुलिस वाहन व एंबूलेंस की मदद से उपचार के लिए जयारोग अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दो से तीन मजदूरों गंभीर चोट आई थी जिनका इलाज करा कर डिस्चार्ज कर दिया गया।

घायल ठेकेदार कालीचरण कुशवाह और मजदूर
तीन घंटे की मशक्कत से निकले घायल
हादसा रात एक बजे हुआ था और पुलिस को हादसे में घायल मजदूरों को निकालने में करीब तीन घंटे का समय लगा, क्योंकि बगैर क्रेन की मदद से बस को हटाया नहीं जा सकता था और क्रेन आने में काफी समय लगा।
वहीं घायल गोहद निवासी 42 वर्षीय ठेकेदार कालीचरण कुशवाह ने बताया कि वह बुलाते 40 मजदूरों को गुना से खेत में मजदूरी कराने के लिए कल शाम ग्वालियर स्टेशन ट्रेन से पहुंचे थे और एक अन्य ठेकेदार भी अपने साथ 20 मजदूर खेत में मजदूरी कराने के लिए लाए थे। रात्रि करीब 1 बजे वह मजदूरों को भरकर गोहद ले जा रहे थे तभी ग्वालियर के महाराजपुरा थाने के पास कृषि आलू अनुसंधान केन्द्र के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दबने के कारण 1 दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए जिनके सर, हाथ, पैरों में चोट आई है। जिनका इलाज किया जा रहा है। बस चालक अधिक गति से बस चला रहा था।
बस चालक की तलाश में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी देते हुए महाराजपुरा थाना क्षेत्र के सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि रात को फोन पर सूचना मिली थी कि मजदूरों से भरकर गोहद जा रही एक बस अनियंत्रित होकर हाईवे में पलट गई। बस के नीचे दबने से कई मजदूर घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। जहा क्रेन की मदद से बस को हटाकर मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है वही मौका पाकर बस चालक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
Source link