Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा जिला युवा कांग्रेस ने शुरू किया “STOP वोट चोरी” कैंपेन


जांजगीर-चांपा, 15 अगस्त 2025 – जांजगीर-चांपा जिला युवा कांग्रेस ने आज से “STOP वोट चोरी” कैंपेन की शुरुआत की है। इस कैंपेन का उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए जागरूक करना और वोट के अधिकार के महत्व को उजागर करना है।


जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के नेतृत्व में शुरू किए गए इस कैंपेन के तहत वाहनों पर स्टीकर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा केंद्र सरकार की भाजपा सरकार को लाभ पहुंचाने की मंशा से लोकतंत्र में जनता के सबसे महत्वपूर्ण वोट के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।


कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग की है और वोट चोरी के आरोपों की जांच कराने का आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान वोट चोरी हुई थी, खासकर शहरी क्षेत्रों में यह गड़बड़ी ज्यादा देखने को मिली। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी इस मुद्दे पर आशंका जताई है और निष्पक्ष जांच की मांग की है ।


Related Articles

Back to top button