रेलवे रैक पॉइंट पर धान की आवाजाही शुरू: मजदूरों की मांग- यूनिफार्म देकर बीमा कराएं और नियमित करें

[ad_1]

सिवनीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिवनी रेलवे स्टेशन के रेक पॉइंट में इन दोनों मालगाड़ी की आवाजाही शुरू हो गई है। मालगाड़ी में जिले की धान सहित अन्य सामग्री एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाई जा रही है। रेक पॉइंट में धान से भरे बोरों को उतारा जाता है।

यहां धान भराव के दौरान बड़ी मात्रा में खराब व कमजोर वारदाने के फटने से धान रैक पॉइंट में ही बिखर रही है। इस कार्य में लगे मजदूरों को मजदूरी समय पर नहीं मिलने की शिकायत मजदूरों ने की है। महिला मजदूरों का कहना है कि उन्हें 21 दिन से मजदूरी नहीं मिली है। इस मामले में बालाजी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर बलराज सूर्यवंशी ने बताया कि तीन-तीन रैक पूर्ण होने के बाद मजदूरों को उनका भुगतान कर दिया जाता है। यहां 150 मजदूरों कार्यरत हैं। महिला मजदूरों को 400 प्रतिदिन के हिसाब से व पुरुष मजदूरों को 3 रुपए प्रति बोरी के हिसाब से भुगतान किया जाता है।

स्थाई रूप से काम, बीमा और ड्रेस की मांग

रेलवे के रेट पॉइंट में कार्य करने वाली महिला मजदूर अलका यादव, मुन्ना लाल आदि ने बताया कि मजदूरों ने अपनी मांग में बताया कि उन्हें इस कार्य के लिए स्थायित्व प्रदान किया जाए। स्थाई रूप से मजदूरी कार्य में रखे जाने से उन्हें काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने एक ड्रेस देने व उनका बीमा कराने की भी मांग की है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button