भोपाल में 1 हजार पंडाल में विराजेंगे श्रीगणेश: अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना जरूरी; ट्रैफिक जाम न हो, इसका भी रखना होगा ध्यान

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Temporary Electricity Connection Required; Care Should Also Be Taken That There Is No Traffic Jam
एक घंटा पहले
राजधानी भोपाल में करीब 1 हजार पंडालों में प्रथम पूज्य श्रीगणेश विराजेंगे। इन पंडालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना जरूरी है, वरना गणेशोत्सव समितियों को भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। बारिश के मद्देनजर पंडाल में वायर भी ठीक हो। दूसरी ओर, पंडाल ऐसी जगह पर न बने जहां ट्रैफिक जाम होता हो। इधर, बुधवार 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भोपाल में स्थानीय अवकाश रहेगा।
कोरोना की वजह से पिछले दो साल से गणेशोत्सव फीका रहा। वर्ष 2020 में पंडाल नहीं सजे थे और न ही कोई सार्वजनिक आयोजन हुए थे। लोगों ने घरों में ही मूर्तियों का विसर्जन किया था। साल 2021 में भी पंडाल तो सजे, लेकिन कई प्रतिबंध लागू रहे थे। इस बार कोरोना का संक्रमण कम है। इसलिए जिला प्रशासन ने रोक-टोक को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।
पिछली बार ये थी गाइडलाइन, इस बार नहीं
- प्रतिमाओं की ऊंचाई 6 फीट से कम रहेगी।
- सार्वजनिक रूप से पंडाल लगाने की सशर्त छूट दी गई थी।
- डीजे आदि के बजाने की अनुमति नहीं थी।
- धार्मिक जुलूस पर प्रतिबंध लगाया गया था।
पंडाल-झांकियों की जांच करेंगे अफसर
पंडाल और झांकियों में बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना जरूरी किया गया है। वहीं, लायसेंसी विद्युत ठेकेदार की टेस्ट रिपोर्ट जरूरी की गई। जिन पंडालों में कनेक्शन नहीं लिए गए, उनकी बिजली कंपनी के अफसर जांच करेंगे। यदि सीधे तार डालकर बिजली जलाते हुए पाई गई तो संबंधित समिति पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
पूरे जिले में स्थानीय अवकाश
गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा मंगलवार 25 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन भी भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा। शनिवार 3 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस पर केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
Source link