Chhattisgarh

बीएड सहायक शिक्षकों का समायोजन को लेकर अनोखा प्रदर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाटागाँव बस स्टेंड में BED सहायक शिक्षकों ने समायोजन की माँग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने भाटागाँव बस स्टैंड से भगत सिंह चौक तक रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस प्रदर्शन में अभ्यर्थियों ने देश के तीन वीर सपूतों – भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की वेशभूषा धारण कर रैली निकाली। कुछ दिन पहले ही प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। उनकी प्रमुख माँग है कि लंबे समय से लंबित समायोजन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा किया जाए।

आंदोलनकारी शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी माँग पूरी नहीं होती, उनका अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button