सीहोर मौसम अपडेट: जिले में अबतक हुई 1600 मिमी बारिश दर्ज

[ad_1]

सीहोर37 मिनट पहले

जिले में एक जून से अबतक तक 1611.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। जो कि पिछले साल अब तक 974.0 मिमी थी। जिले की मानसून सीजन में सामान्य औसत बारिश 1148.4 मिमी है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 10 अक्टूबर 2022 तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1751.5 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1698.0, आष्टा में 1440.2, जावर में 1236, इछावर में 1720.3, नसरूल्लागंज में 1366.7, बुधनी में 1844.9 और रेहटी में 1836.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 2.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केंद्र सीहोर में 0.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 0.0, नसरुल्लागंज में 0.0, बुधनी में 16.0 एवं रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button