भोपाल में स्कूली बच्चों ने एसडीएम से शिकायत की: बोले- हॉस्टल में खाना अच्छे से नहीं मिल रहा; अधीक्षक सक्सेना धमका रहे

[ad_1]
भोपाल39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैरसिया के सरकारी स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले छात्र एसडीएम बैरसिया के पास पहुंचे। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को शाम 5.30 बजे संदीप के मोबाइल से हॉस्टल अधीक्षक योगेश सक्सेना को फोन लगाया था। हमने कहा कि सर आज रविवार है हमारे मनपसंद का भोजन बनवा दीजिए। उन्होंने कहा कि मैं वही आ कर आप लोगों से बात करता हूं। राठौर ने अधीक्षक सर से कहा तो सर ने कहा कि मैं चिकन नहीं बनाने दूंगा।
फिर राठौर ने दूसरा सवाल किया सर हम लोगों को अभी तक लगभग 7 साल हो गए हैं। आपने एक भी बार किसी प्रकार की बचत के बारे में नहीं बताया और ना ही हॉस्टल का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया। हम सभी बच्चे चाहते हैं कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाया जाए। इसी बात को लेकर सभी बच्ची की गिनती कराई जाए। सभी बच्चों के सामने नीम के पेड़ के पास उसका गला दबाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि एसडीएम साहब भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। उन्होंने हास्टल से बाहर करने की धमकी दी।
Source link