पुलिस ने पकड़े दो नकबजन: चार लाख का माल किया जब्त, दोनों पेचकस व प्लास से लगाते थे सेंध

[ad_1]

मुरैना23 मिनट पहले

मुरैना की सिंहौनियां थाना पुलिस ने दो नकबजनों को गिरफ्तार करने में समफलता हांसिल की है। उनके कब्जे से लगभग चार लाख रुपए का माल जब्त किया है। इसमें सोना व चांदी मुख्य रुप से शामिल हैं। बता दें, कि पुलिस अधीक्षक अजाक्स सुरेन्द्र सिंह तोमर के निर्देश पर थाना प्रभारी सिंहौनियां रूबी तोमर ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। 4 अक्टूबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर टीम का गठन रुबी तोमर के नेतृत्व में किया गया तथा दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दीवार में सेंध लगाने के लिए एक सब्बल व दूसरे की जेब से एक प्लास बरामद किया गया। जब पुलिस ने कड़ाई से उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पुराबस गांव अन्य जगहों पर संेध लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। दोनों चोरों के नाम कुंवरपाल पुत्र भोगीराम सखवार, 25 वर्ष, निवासी भोनपुरा भिण्ड तथा दूसरे का नाम लक्ष्मन पुत्र कालीचरण रजक, उम्र 28 साल, निवासी भोनपुरा भिण्ड है। दोनों एक ही गांव के होने के कारण लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आए हैं।

पुलिस के सामने चोरी करने की जानकारी देता चोर

पुलिस के सामने चोरी करने की जानकारी देता चोर

यहां की चोरियां
चोरों ने बताया कि उनके द्वारा 3 अगस्त 2022 की दरम्यानी रात को पुराबस खुर्द के पास किशोरीपुरा गांव में महेश बघेल के मकान में चोरी की गई। उन दोनों के कब्जे से पुलिस ने 4 सोने की चूड़ियां, 6 सोने की अंगूठियां, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की चैन, एक सोने की ब्रजमाला, 5 सोने की लोंग, 2 सोने की बाली, 2 चांदी की करधोनी, 2 चांदी की पायल, 1 चांदी की पाजेव व 20 जोड़ी चांदी के बिछिया व अन्य सोने-चांदी के वारदात बरामद किए गए हैं।

पुलिस कस्टडी में आते दोनों चोर

पुलिस कस्टडी में आते दोनों चोर

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button