भोपाल में कल 4 घंटे गुल रहेगी बिजली: तिलक नगर, गोंदलमऊ, गायत्री मंदिर एरिया समेत कई जगह सप्लाई नहीं

[ad_1]

भोपाल5 घंटे पहले

राजधानी भोपाल के कई इलाकों में शनिवार, 19 नवंबर को 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी। तिलक नगर, गोंदलमऊ, नर्मदा भवन, सेवा सदन, भारत सिंह मल्टी, अभिनव होम्स, गायत्री मंदिर एरिया, आंकाक्षा कॉम्पलेक्स समेत कई इलाकों में अलग-अलग समय पर बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में जनता से जुड़े कई काम प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए लोग जरूरी काम पहले से ही निपटा लें। ताकि, उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

इन इलाकों में असर

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, सेवा सदन, नर्मदा भवन, गोंदलमऊ, भारत सिंह मल्टी, रानी शादी हॉल, अभिनव होम्स एवं आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
  • सुबह 7 से 11 बजे तक गायत्री मंदिर एरिया, आकांक्षा कॉम्पलेक्स एवं आसपास के एरिये में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button