रायसेन में थाना प्रभारी सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड: 3 महीने पहले गांजा पकड़ने वाले मामले में 2 लाख रुपए लेकर नहीं बनाया केस, SP ने की कार्रवाई

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Raisen
- In The Case Of Catching Ganja 3 Months Ago, The Case Was Not Made With 2 Lakh Rupees, SP Took Action
रायसेनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

रायसेन पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें बाड़ी थाना प्रभारी भी शामिल हैं। दरअसल, तीन महीने पहले इन पुलिस कर्मियों ने कार्रवाई करते हुए गांजा पकड़ा था। जिसमें आरोपियों से केस दर्ज नहीं करने के एवज में 2 लाख रुपए लिए थे। जिसकी शिकायत खपरिया के भगवत सिंह चौहान ने सीएम हाउस में की गई थी। जब मामले की जांच हुई तो यह मामला सही पाया गया। जिसके बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने कार्रवाई करते हुए 4 पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
इन पर गिरी गाज
बाड़ी थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना, प्रधान आरक्षक विनय दुबे, आरक्षक विद्या, आरक्षक पिंकुज राय, ड्राइवर विजय यादव को निलंबित कर दिया गया है । निलंबन के साथ ही उन्हें लाइन अटैच भी किया गया है । एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है । प्रथम दृष्ट्या मामला सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है ।
Source link