भेड़िया in इंदौर: इंदौर को अपने लिए वरुण धवन ने लकी बताया, कृति बोली- फिल्म में मेरा किरादार QWERKY टाइप का

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Varun Dhawan Called Indore Lucky For Himself, Kriti Said – My Character In The Film Is Of QWERKY Type

इंदौर6 मिनट पहले

एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए बुधवार को इंदौर पहुंचे। अरुणाचल प्रदेश की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म का लीड किरदार है- भास्कर। उसे भेड़िया काट लेता है और इसके बाद उसमें कुछ बदलाव आने लगते हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और कृति सेनन देश भर में घूम रहे हैं। फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर आए वरुण धवन और कृति सेनन ने दैनिक भास्कर ऑफिस में दैनिक भास्कर एप से खास चर्चा की। जिसमें उन्होंने फिल्म को लेकर कई बातें शेयर की।

आइए आपको बताते हैं फिल्म के एक्टर ने इंदौर को लेकर क्या बड़ी बातें कही…

वरुण धवन ने अपनी इस फिल्म को लेकर कहा कि मेरे लिए ये ड्रीम रोल है। 25 नवंबर को ये फिल्म सिनेमा हॉल में आ रही है, इसलिए आप इस फिल्म को देखने जरुर जाएं। इस फिल्म में काफी मेहनत लगी है। इंदौर को लेकर वरुण धवन ने कहा कि इंदौर में उन्हें काफी मजा आ रहा है। यहां खाना भी उन्होंने खाया और एक स्कूल में भी एंजॉय किया। स्कूल में छोटे बच्चों के बीच वरुण धवन और कृति सेनन मस्ती करते नजर आए। वरुण धवन ने इंदौर को लेकर कहा कि इंदौर मेरे लिए काफी लकी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग भेड़िया फिल्म देखे और एंजॉय करें।

स्कूली बच्चों के साथ मस्ती करते वरुण धवन और कृति सेनन।

स्कूली बच्चों के साथ मस्ती करते वरुण धवन और कृति सेनन।

स्कूली बच्चों भी भेडिया को मुखोटा लगाए डांस करते दिखे।

स्कूली बच्चों भी भेडिया को मुखोटा लगाए डांस करते दिखे।

फिल्म में वेटेनरी डॉक्टर का किरदार निभा रही कृति सेनन

वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन ने भेड़िया फिल्म को लेकर अपने किरदार पर रोशनी डाली। कृति ने कहा कि इस फिल्म में उनके किरदार का नाम है अनिका। जो एक जानवरों की डॉक्टर है। भेड़िया की डॉक्टर है। फिल्म में उनका क्वर्की (विचित्र) कैरेक्टर है। काफी कन्फ्यूज वेट है कभी आपको सही जवाब नहीं देगी कि आपको प्रॉब्लम क्या है। इस फिल्म में बहुत कामिंग कैरेक्टर है।

चलिए अब आपको फिल्म के बारे में थोड़ा बता दें…

फिल्म के बारे में बताया जा रहा है कि ये फिल्म भास्कर नाम के किरदार के आसपास घूमती है। इस किरदार को फिल्म में वरुण धवन कर रहे है। इस फिल्म में एक जादूई रात बताई है। जो सालभर में एक बार आती है। इस रात में भेडिया भास्कर(वरुण) को काट लेता है और फिर भास्कर में भेड़िये की खूबियां और भेड़िये का कैरेक्टर आ जाता है। जब पूर्णिमा की रात आती है तो भास्कर पूरी तरह से भेड़िये में बदल जाता है। इस फिल्म में भास्कर कभी इंसान के रूप में तो कभी भेड़िये के रूप में नजर आता है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button