लम्पी वायरस संदिग्ध गाय की मौत!: पांढुर्ना में अब तक दो संदिग्ध मवेशियों की हुई मौत, पशु चिकित्सा विभाग रिपोर्ट का कर रहा है इंतजार

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पांढुर्णा में लंपी वायरस से संदिग्ध एक गाय की मौत हो गई। दरअसल रविदास वार्ड के मयूर गजानंद केवटे की गाय पिछले 4 दिनों से बीमार थी, वह दुधारू थी ऐसे में आज उसने दम तोड़ दिया, जिसके बाद मयूर ने अपने पूरे परिवार के साथ गाय का विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार किया। मयूर केवटे का कहना था कि गोवर्धन पूजा के दिन गौमाता की मृत्यु होने से वह सदमें में है।
गौरतलब हो कि पांढुर्णा में इससे पहले पारडी निवासी किसान माधवराव कोरडे के लंपी वायरस से संदिग्ध बैल की मौत इसी वायरस के कारण हुई थी, ऐसे में अब लगातार मवेशियों की मौत से पशु चिकित्सा विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है।
गौर किया जाए तो पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा लगातार इस बात से इंकार कर रहा है कि अभी तक जिले में कहीं भी लंपी वायरस की पुष्टि नहीं हुई है, ऐसे में समझा जा सकता है कि किस तरह से पशु चिकित्सा विभाग के दावे और पशुओं की मौत को लेकर असमंजस की स्थिति है।
जारी है टीकाकरण, चिन्हित किए जा रहे मवेशी
इस सबंध में पशु चिकित्सक डा केतन पांडे के द्वारा बताया गया कि मवेशियों को लंपी वायरस से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है, ऐसे पशुओं जिसमें हल्के लक्ष्ण दिख रहे है उन्हे अन्य मवेशियों से अलग किया जा रहा है। हालांकि पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा जो दावे किए जा रहे है उस पर सवाल उठने लगे है।
Source link