मुरैना में हड़पी बुजुर्ग की जमीन: अनुबंध कराने ले गए, अनुबंध के साथ करा लिया बैनामा, बुजुर्ग पहुंचा एसपी ऑफिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Morena
- Took The Contract To Be Done, Got The Contract Done With The Contract, The Elderly Reached The SP Office
मुरैना35 मिनट पहले
मुरैना के जौरा कस्बे में एक बुजुर्ग के साथ फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। बुजुर्ग ने अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए जमीन गिरवीं रखकर 6 लाख रुपए उधार लिए। जिसने उधार दिया वह बुजुर्ग को कार में बैठाकर अनुबंध कराने ले गया। उसने अनुबंध कराकर बुजुर्ग के हाथ में उसकी कापी थमा दी और साथ में धोखे से अंगूठा लगवाकर उसी जमीन का बैनामा करा लिया। दो साल तक बुजुर्ग को पता नहीं लगा। जब सामने वाले ने जमीन दूसरे को बेच दी तब बुजुर्ग को पता लगा। अब बुजुर्ग अपने साथ हुए धोखे के कारण न्याय मांगने एसपी व कलेक्टर के यहां चक्कर लगा रहा है।
बता दें, कि बुजुर्ग कल्लू सिंह जादौन पुत्र चिम्मन सिंह, उम्र 63 वर्ष, निवासी चिचहा, तहसील जौरा को अपने बेटे की नौकरी लगवाने के लिए 6 लाख रुपए की सख्त जरूरत थी। उसने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुरैना निवासी अवनीश जादौन पुत्र भिक्कीराम जादौन, उम्र 21 वर्ष से 6 फरवरी 2019 को 6 लाख, 30 हजार रुपए उधार लिए और अपनी जमीन सर्वे क्रमांक-688, रकवा 1.03 आरे में से 0.21 आरे भूमि का अनुबंध किया था। यह अनुबंध 2 जून 2019 को किया गया था। अनुबंध पांच वर्ष के लिए किया गया था।
यह था अनुबंध में
अनुबंध में स्पष्ट था कि अगर पांच साल के अन्दर कल्लू सिंह जादौन मय ब्याज के अवनीश जौदान को रकम वापस कर देता है तो उसका खेत उसका ही रहेगा लेकिन अगर पांच वर्ष तक नहीं कर पाता है तो खेत का मालिकाना हक अवनीश जादौन का हो जाएगा। लेकिन 2 वर्ष बाद ही उसने कल्लू सिंह का खेत उसने दूसरे को बेच दिया।
अनपढ़ होने का उठाया फायदा
कल्लू सिंह ने बताया कि अवनीश जादौन ने उसके अनपढ़ होने का पूरा फायदा उठाया है। वह जहां कहता गया वहां वह अंगूठा लगाता गया, जिससे आज उसकी जमीन उसने धोखे से बैनामा कराकर दूसरे को बेच दी।
एक ही तारीख में किया अनुबंध व बैनामा
अवनीश जौदान कल्लू सिंह के साथ धोखाधड़ी करने में कामयाब तो हो गया लेकिन वह एक चूक कर गया। उसने अनुबंध व बैनामा एक ही दिन करा दिया जिससे, स्पष्ट हो गया कि उसने कल्लू सिंह के साथ फर्जीवाड़ा किया है। अब इस आधार पर कल्लू सिंह ने उसे न्यायालय में चुनौती दे दी है।
Source link