दुष्कर्म की वारदात: पड़ोसी डरा धमकाकर 8 माह से करता रहा दुष्कर्म

[ad_1]
खंडवा26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो नाबालिगों काे डरा धमकाकर दो आरोपियों द्वारा दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। एक मामले में पड़ोसी ने ही नाबालिग तो दूसरे मामले में मोहल्ले में रहने वाली नाबालिग को शिकार बनाया।
पहला मामला मोघट थानांतर्गत छीपा कालोनी क्षेत्र का है। 16 साल की नाबालिग ने परिजन के साथ पहुंचकर पुलिस को बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाला लड्डू उर्फ सोहेब पिता विक्की उसे 13 अप्रैल 22 को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसकी मर्जी के बिना खोटा काम किया। ऐसा वह 4 मई तक 2022 तक करता रहा। इस दौरान किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह हिम्मत कर उसने यह बात माता-पिता को बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दूसरा मामला छैगांवमाखन के अंतर्गत आने वाले ग्राम का है।
17 वर्षीय नाबालिग के साथ पड़ोसी योगेश पिता दिलीप कुशवाह ने 9 माह तक उसकी मर्जी के बगैर खोटा काम किया। परिजन के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने बताया कि पड़ोसी होने से योगेश उसके घर में घुस जाता और उसकी मर्जी के बगैर जान से मारने की धमकी देकर खोटा काम करता। दोनों ही मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 376, 376(1) 376 (2)(एन)506 भादवि 51 सहित पॉक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया।
Source link