जेवर चमकाने के नाम पर 6 लाख की ठगी: पांढुर्णा में शातिर ठगों ने 6 लाख के आभूषण पर कर लिया हाथ साफ, CCTV खंगाल रही पुलिस

[ad_1]
छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

महाराष्ट्र की सीमा से सटे पांढुर्णा में जेवर साफ करने के नाम पर ठगी की वारदात सामने आई है, कंपनी का एंजेट बनकर आए ठगों ने जेवरात साफ करने के नाम पर बत्रा परिवार को करीब छह लाख का चूना लगा दिया। वारदात पांढुर्णा के गुरुनानक वार्ड में बुधवार को अंजाम दी गई है, इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीव्ही खंगाले और मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी में पांढुर्णा पुलिस ने बताया कि गुरुनानक वार्ड निवासी श्रीमति प्रीति बत्रा और उनकी सास श्रीमति सरला बत्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो बुधवार के दिन घर में थी, तभी दो युवक कंपनी का एंजेट बनकर आए और जेवर साफ करने की बात कही। बत्रा परिवार की बहू प्रीति उनके झांसे में आ गई और अपनी अंगूठी साफ करने दी तो कर्मचारी के वेश में आए ठगों ने उसे चकमा दिया। इसके बाद प्रीति की सास सरला बत्रा भी उनके झांसे में आ गई और उन्हें करीब छह लाख के जेवरात साफ करने दे दिए।
इसके बाद दोनों ठग बत्रा परिवार के किचन में गए और एक बर्तन में पानी गर्म कर एक पाउडर उसमें डालकर जेवरात उसमें डालने का दावा किया और डिब्बा बंद कर कहा कि ठंडा होने पर खोल लेना और दोनों निकल गए।
बाद में बत्रा परिवार के सदस्यों ने डिब्बे को खोला तो उसमें जेवरात गायब थे, इसके बाद सनसनी फैल गई और उन्होंने तत्काल पुलिस को खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रकरण की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
दुकानदार से विवाद कर उड़ाया गल्ला
जिस वक्त पांढुर्णा के गुरुनानक वार्ड में बत्रा परिवार को ठग चूना लगा रहे थे, ठीक उसी टाईम पर दो महिलाएं पारडी रोड पर एक दुकान में सामान खरीदने पहुंचती है। इस दौरान महिलाओं ने चार सौ रुपए का सामान खरीदा और दो हजार का नोट दिया, जिसके बाद दुकानदार 1600 रुपए लौटा रहा था तो एक महिला ने विवाद किया और दूसरी ने गल्ला साफ कर दिया ।
व्यापारी को इनके जाने के बाद इसकी भनक लगी तो उसने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरु कर दी है लेकिन अभी तक इन महिलाओं का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
Source link