Chhattisgarh

भगवान श्री कृष्ण जी मानव जीवन के सच्चे मार्गदर्शक – अनुज शर्मा

मोर मुकुट सिर, कानों में कुण्डल,
मुरली की तान पे झूमे संसार हर पल

रायपुर, 16 अगस्त । आज धरसींवा विधानसभा के नगर पंचायत कूंरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अखण्ड रामायण पाठ, रामधुन व दही लुट कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक अनुज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए| विधायक अनुज शर्मा ने भगवान् कृष्ण की पूजा अर्चन कर सभी भक्तजनों की सुख समृद्धि की कामना किया।


इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म धरती से अधर्म और अन्याय को मिटाने तथा धर्म की स्थापना के लिए हुआ था. यह त्योहार सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि जीवन जीने की प्रेरणा भी है, क्योंकि श्रीकृष्ण के उपदेश आज भी मानव जीवन का मार्गदर्शन करते हैं कृष्ण जी कहते हैं कि कुछ भी आपकी किस्मत पर नहीं अपितु कर्म पर निर्भर है,अपने कर्म से समझौता न करें हमेशा अच्छे कर्म करे सर्वश्रेष्ठ रहें।

आज के दही हांडी उत्सव में मटकी फोड़ने वाले गोविंदाओं की टोली को बधाई देता हूँ, पुनः आप सभी को भगवान श्री कृष्ण जी जन्मोत्सव की ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं| मुरलीमनोहर सभी के जीवन में प्रेम, करुणा एवं भक्ति का संचार कर चराचर जगत का कल्याण करें, यही प्रार्थना है। जय श्रीकृष्ण!’’
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद साहू सहित पार्षदगण, कार्यकर्तागण, नगरवासियों उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button