बुरहानपुर में ऑनलाइन ठगी का आरोपी गिरफ्तार: मप्र, महाराष्ट्र के 200 लोगों को बनाया था शिकार, बार-कोड स्कैन कर ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल की रिसीप्ट दिखाता था

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • 200 People Of MP, Maharashtra Were Made Victims, Used To Scan Bar codes And Show Receipts Of Successful Transactions

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले

बुरहानपुर पुलिस ने एक ऐसे आनलाइन ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लोगों से सामग्री खरीदने के बाद आनलाइन भुगतान की बात कहकर बार कोड स्कैन कर लेता था। दुकानदारों को किसी तकनीक के माध्यम से सफल ट्रांजेक्शन की रिसीप्ट दिखात था, लेकिन वास्तविकता में ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था। ऐसा उसने न सिर्फ बुरहानपुर, बल्कि खंडवा और महाराष्ट्र के जलगांव आदि शहरों में करीब 200 दुकानदारों को ठगी का शिकार बनाया है, लेकिन बुरहानपुर में एक दुकानदार की शिकायत पर धरा गया। आरोपी बुरहानपुर के ही लालबाग क्षेत्र का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार 17 नवंबर 22 को पवन शाह निवासी सिलमपुरा ने शिकारपुरा थाने में शिकायत की थी कि पांडुमल चौराहा स्थित मेरी साड़ी की दुकान पर 25 अक्टूबर 22 को एक व्यक्ति साडि़यां खरीदने आया। खरीदी के बाद उसने फोन-पे से आनलाइन पेमेंट करने को कहा। मेरे मोबाइल से बार कोड स्कैन कर पेमेंट किया और मुझे पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज दिखाया। बाद में मुझे पता चला कि मेरे खाते में पेमेंट आया ही नहीं है। ऐसा कर संबंधित व्यक्ति ने धोखाधड़ी की। तब शिकारपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में लिया।

साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा

पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से आरोपी आशीष उर्फ आशु पिता कैलाश महाजन उम्र 30 वर्ष निवासी छोटा चिंचाला लालबाग को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आशीष ने पूछताछ में बताया कि उसने बुरहानपुर, खंडवा, जलगांव आदि शहरों में 200 से अधिक दुकानों पर इस तरह की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी शिकारपुरा निरीक्षक विक्रम बामनिया, एएसआई सुरेंद्र सिंह राजपूत, एएसआई देवेंद्र पाटील, प्रआर विजय पाटीदार, प्रआर भरत देशमुख, सायबर सेल आरक्षक दुर्गेश पटेल, शादाब का योगदान रहा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button